आईपीएल में मेरी गेंदबाजी ‘सरप्राइज’ होगी, पंड्या ने कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2022

अहमदाबाद| फिट होकर वापसी कर रहे नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को दावा किया कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी गेंदबाजी ‘सरप्राइज’ होगी।

पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी के कार्यभार का प्रबंधन करने के नाकाम रहा भारत का यह स्टार आलराउंडर अपना पिछला मुकाबला आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद वह आईपीएल में वापसी करेगा।

यह पूछने पर किक्या वह दोबारा गेंदबाजी करेंगे, हार्दिक ने कहा कि यह सरप्राइज होगा। यहां टीम के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम की जर्सी के लांच के दौरान पंड्या ने कहा, ‘‘सर, यह सरप्राइज होगा, इसलिए इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए।’’

पंड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी पूर्व ड्राफ्ट में 15 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया। पंड्या ने कहा कि कप्तानी मानव प्रबंधन से जुड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सफलता उनकी होगी, विफलता मेरी। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ियों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसमें वे सहज रहें।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष