अपने ट्रेनिंग बेस के करीब घर के लिये सरकारी मदद चाहती हैं स्वप्ना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2018

कोलकाता। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रूपये के पुरस्कार पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि अगर उनके ट्रेनिंग बेस के करीब शहर में उन्हें घर मिल जाये तो उन्हें अच्छा लगेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक आने के बाद स्वप्ना को 10 लाख रूपये और सरकारी नौकरी का वादा किया था। इस घोषणा की काफी आलोचना हुई क्योंकि हरियाणा सरकार ने प्रत्येक स्वर्ण पदकधारी एथलीट को तीन तीन करोड़ रूपये की पेशकश की जबकि पड़ोसी राज्य ओड़िसा ने धाविका दुती चंद के लिये तीन करोड़ रूपये की घोषणा की जिन्होंने दो रजत पदक जीते।

 

स्वप्ना ने साई परिसर में सम्मान समारोह में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी। मैंने सुना कि सरकार ने मुझे और मेरे भाई को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। मुझे काफी पेशकश मिल रही हैं और मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है।'' यह पूछने पर कि वह राज्य सरकार से कुछ और चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ साल्ट लेक में साई परिसर के करीब एक स्थायी निवास चाहती हूं। मैं अभी साई परिसर में रहती हूं लेकिन अगर मेरा प्रदर्शन नहीं होता तो मेरे पास कोई जगह नहीं होती। इसलिये अगर सरकार मुझे एक घर दिला दे तो यह काफी फायदेमंद होगा।’’

प्रमुख खबरें

Punjab: फैक्टरी में ‘बॉयलर’ फटा, दो लोगों की मौत

पूर्व में मोदी के लिए वोट मांगने को लेकर माफी मांगता हूं: Uddhav Thackeray

Satyajit Ray Birth Anniversary: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी था फिल्ममेकर सत्यजीत रे का दीवाना, ऑस्कर के लिए की थी पैरवी

Excise Policy Scam : सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया