म्यामांर की सत्तारूढ़ पार्टी ने उपचुनाव की 13 में से सात सीटों पर जीत दर्ज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2018

यंगून। म्यामां की नेता आंग सान सू ची की अगुवाई वाली, सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य की संसदों की 1,171 में से 13 सीटों को भरने के लिए हुए उपचुनावों में सात सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। संपूर्ण प्रारंभिक परिणामों में यह जानकारी सामने आई है। मौत या इस्तीफे के बाद खाली हुई इन 13 सीटों में से सात पर सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने जीत हासिल की है। 12 सीटों के लिए हुए चुनाव के शुरूआती परिणामों में सामने आया कि पार्टी ने छह सीटें जीतीं लेकिन पश्चिमी चिन राज्य में निचले सदन के लिए डाले गए मतों की गिनती पूरी होने पर उसने सातवीं सीट भी हासिल कर ली। शनिवार को हुए चुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि एनएलडी ने मुख्यत: देश के केंद्रीय स्थानों पर अपने समर्थन को बरकरार रखा है लेकिन सीटें अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों के हक में गईं, खासकर सीमाई क्षेत्रों में। 

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान