राफेल नडाल ने सिटसिपास को हराकर 12वीं बार बार्सीलोना ओपन का खिताब जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2021

बार्सीलोना।राफेल नडाल ने एक बार फिर क्लेकोर्ट पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए बार्सीलोना ओपन टेनिस फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6 . 4, 6 . 7, 7 . 5 से हराकर खिताब जीत लिया। नडाल का इस टूर्नामेंट में यह 12वां खिताब है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण वह अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेले थे और इस सत्र में भी उनकी शुरूआत खराब रही थी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से उबरे सचिन तेंदुलकर, प्लाज्मा दान करेंगे; ट्विटर हैंडल पर लिखा यह पोस्ट

नडाल ने कहा ,‘‘ यह चुनौती स्वीकार करने की बात है। यह स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं कि आप खराब खेल रहे थे और बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था।’’ मैच तीन घंटे 38 मिनट तक चला जो एटीपी फाइनल में सबसे लंबा बेस्ट आफ थ्री मुकाबला था।

प्रमुख खबरें

जिसके पास कम शक्ति है, उसकी Power ईमानदारी है...दावोस में ट्रंप के सामने कार्नी ने ऐसा क्या कहा? लोग खड़े होकर बजाने लगे तालियां

Beating Retreat Rehearsal | दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल आज, नई दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

NATO चीफ से ऐसी क्या हुई बात? Greenland पर अमेरिका का U-टर्न, टैरिफ धमकी से हटे पीछे

Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में करीब एक प्रतिशत का उछाल