सनातन धर्म के खिलाफ बयान को लेकर नड्डा ने I.N.D.I.A. पर साधा निशाना, बोले- यह नफरत का मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है

By अंकित सिंह | Sep 13, 2023

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख जेपी नड्डा ने बुधवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला और उन्हें 'सनातन धर्म विरोधी' टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार ठहराया। द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा ने हाल ही में लोगों के बीच विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए सनातन धर्म को दोषी ठहराया और कहा कि इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे डेंगू, मलेरिया से भी जोड़ा था। इसके बाद से भाजपा लगातार द्रमुक के साथ साथ इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दूसरे दलों पर भी हमलावर है। हालांकि, भाजपा के निशाने पर सबसे ज्यादा कांग्रेस और गांधी परिवार है। 

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले Rajasthan में Congress को बड़ा झटका, ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी बीजेपी में शामिल


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है। नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि I.N.D.I Alliance की मुम्बई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर आघात और आज DMK के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि I.N.D.I Alliance का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I Alliance को इस बयान पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए, इनको बताना चाहिए कि क्या संविधान में किसी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार है ? I.N.D.I Alliance के लोगों को क्या संविधान के प्रावधानों की जानकारी नहीं है? 

 

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections 2023: तेलंगाना में खोई हुई सियासी जमीन तलाशेंगे सियासी दल, कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी ने बनाई रणनीति


जेपी नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि I.N.D.I Alliance, कांग्रेस, सोनिया और राहुल बताएं मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है? यह नफरत का मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है- बांटो और राज करो। हालाँकि, कांग्रेस ने पलटवार किया था और कहा था कि उसे राष्ट्रवाद, सनातन धर्म या स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर भाजपा के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है, और आरोप लगाया कि इन मानदंडों पर सत्तारूढ़ दल का स्कोर शून्य है। 

प्रमुख खबरें

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा