नगालैंड के उपमुख्यमंत्री बोले, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने CAA के बारे में कुछ न बोलने की दी हिदायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2020

कोहिमा। नगालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पट्टन ने शनिवार को कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं से कहा गया है कि वे विवादित संशोधित नागरिकता कानून के बारे में एक शब्द भी नहीं बोलें। विधानसभा में विपक्षी नेता टी.आर. जेलियांग के सवाल के जवाब में पट्टन ने यह बात कही।  जेलियांग ने पूछा था कि राज्य के भाजपा विधायक दिल्ली में सीएए पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई परामर्श बैठक में चुपचाप क्यों बैठे थे।

इसे भी पढ़ें: CAA के विरोध की आड़ में देश को तोड़ने के नारे लगाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई: भाजपा

भाजपा विधायक दल के नेता पट्टन ने कहा, ‘‘हमने एक शब्द भी इसलिए नहीं बोला क्योंकि हमारे केंद्रीय नेताओं ने हमें हिदायत दी है।’’ शनिवार को नगालैंड विधानसभा में विपक्षी एनपीएफ ने नए नागरिकता कानून के विरोध में हंगामा किया। उन्होंने केरल और बंगाल की तर्ज पर सीएए के विरोध में प्रस्ताव पारित करने की मांग की। पट्टन ने उनकी मांग खारिज करते हुए कहा कि इस कानून से नगालैंड के लोग प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि इनर लाइन परमिट वाले राज्यों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश