Nagaland: जुकू घाटी के दक्षिणी हिस्से में लगी भीषण आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026

नगालैंड के कोहिमा जिले में स्थित जुकू घाटी के दक्षिणी हिस्से में भीषण आग लगने के कारण वहां फंसे 30 से अधिक पर्वतारोहियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग को और फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और सदर्न अंगामी यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एसएवाईओ) द्वारा अभियान शुरू किया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बातया कि ऐसा माना जा रहा है कि आग सोमवार को लगी थी लेकिन अधिकारियों को इसकी सूचना मंगलवार को मिली। उन्होंने बताया कि आग लगने का सटीक कारण और इसके शुरुआती स्थान का पता नहीं चल पाया है।

उपायुक्त बी. हेनोक बुकेम ने कहा, आग को फैलने से रोकने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

एसएवाईओ ने कहा कि उन्हें सोमवार दोपहर को स्वयंसेवकों द्वारा साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों से आग की जानकारी मिली। अधिकारियों ने बताया कि जखामा और विस्वेमा दोनों प्रवेश द्वारों से जुकू घाटी में सभी ‘पर्वतारोही’ गतिविधियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

मंत्रालय में CM फडणवीस संग की थी लास्ट मीटिंग, Baramati Plane Crash में Ajit Pawar ने गंवाई जान

Manipur में पीड़ितों को मिलती रहेगी राहत, Supreme Court ने Judges Panel का कार्यकाल दो साल बढ़ाया

Hanuman Ji Ke Upay: बजरंगबली की Powerful Blessings, गुप्त रूप से चढ़ाएं ये 5 चीजें, हर संकट-बाधा होगी दूर

Yasin Malik की फांसी पर NIA ने मांगा वक्त, कोर्ट में बोला आतंकी- 3 साल से Trauma में हूं