कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा, नागपुर में मामले बढ़कर 100 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

नागपुर। नागपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार दोनों मरीज पहले से पृथक-वास में थे लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आयी। वे पूर्व में संक्रमित हुए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। इसके साथ ही नागपुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 98 से बढ़कर 100 हो गई। अब तक 15 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: किराए के लिए मकान मालिक छात्रों और मजदूरों पर न बनाएं दबाव, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई 

एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कुल संक्रमित मरीजों में से 50 लोग उस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के करीबी हैं जिसकी इस महीने की शुरुआत में मौत हो गई थी। नागपुर में संक्रमण से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। 

प्रमुख खबरें

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann

T20 World Cup: अगरकर दिल्ली में कप्तान रोहित के साथ अनौपचारिक मुलाकात करेंगे

इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी सेना का पूर्व जवान

बलिया से सपा उम्मीदवार के खिलाफ FIR दर्ज, जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का है आरोप