नागपुर में सनसनीखेज मामला, अवैध संबंध के चलते लकवाग्रस्त पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Jul 07, 2025

30 वर्षीय महिला दिशा रामटेके को शनिवार को उसके कथित प्रेमी आसिफ राजा इस्लाम अंसारी उर्फ ​​राजा बाबू टायरवाला (28) के साथ उसके लकवाग्रस्त और बिस्तर पर पड़े पति चंद्रसेन (38) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह हत्या वाथोडा के तारोडी खुर्द में उनके घर पर की गई। वाथोडा पुलिस के अनुसार, दिशा और आसिफ ने बिस्तर पर पड़े पति की नाक, मुंह और गला तकिए से दबाकर हत्या कर दी, जिससे एक दिन पहले उसकी मौत हो गई। पुलिस विभाग के एक सूत्र ने बताया, "जब दिशा ने आसिफ को हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए बुलाया, तब चंद्रसेन सो रहा था।"

 

इसे भी पढ़ें: पति की आंखों के सामने पत्नी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत! होश उड़ाने वाली ये घटना नागपुर में घटी


मृतक की पहचान चंद्रसेन बालकृष्ण रामटेक के रूप में हुई है। उसकी पत्नी दिशा रामटेक और उसके प्रेमी आसिफ राज इस्लाम अंसारी उर्फ ​​राजा बाबू टायर वाला ने कथित तौर पर उसके नाक और मुंह पर तकिया रखकर अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हत्या के विवरण का खुलासा किया और तब से दिशा रामटेक और आसिफ राज इस्लाम अंसारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


डेढ़ साल से लकवाग्रस्त

चंद्रसेन बालकृष्ण रामटेक, जो एक कंपनी में काम करता था, लगभग डेढ़ साल से लकवाग्रस्त था, जिसके कारण वह अपने घर में ही सीमित था। वह अपनी पत्नी, एक बेटी और दो बेटों के साथ रहता था। चंद्रसेन के कमाने में असमर्थ होने के कारण उसकी पत्नी दिशा ने घर पर ही पानी का प्लांट शुरू कर दिया। उसने गाड़ी चलाना भी सीखा और घर-घर जाकर पानी के डिब्बे बेचने लगी। इसी दौरान उसकी दोस्ती आसिफ से हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी का नया लुक हुआ लीक? बेहद खूबसूरत लग रही हैं एक्ट्रेस...


चंद्रसेन को दिशा के बदलते व्यवहार पर शक हुआ और आखिरकार उसे आसिफ के साथ उसके रिश्ते का पता चला। उसने दिशा को उनके अवैध संबंध के लिए फटकारना शुरू कर दिया।


अवैध संबंध का पता चलने पर हत्या

इसके बाद दिशा और उसके प्रेमी आसिफ ने चंद्रसेन की हत्या की साजिश रची। अपनी योजना के अनुसार, उन्होंने 4 जुलाई को हत्या को अंजाम दिया। जब चंद्रसेन सो रहा था, तब दिशा ने आसिफ की मदद से उसके नाक, मुंह और गले पर तकिया दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। चंद्रसेन का शव करीब दो घंटे तक घर में पड़ा रहा, उसके बाद उसकी पत्नी उसे लेकर मेडिकल अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


हालांकि, पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस को इस बात के सबूत मिले कि चंद्रसेन की मौत उसके मुंह, नाक और गाल दबाने से दम घुटने से हुई थी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दिशा ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके कबूलनामे के बाद पुलिस ने दिशा और फरार आसिफ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख खबरें

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए