मशहूर फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ने थामा MNS का हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

मुंबई। मशहूर फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले और इस फिल्म के मुख्य कलाकार रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फिल्म वर्कर यूनियन में शामिल हो गये हैं। ये तीनों मंगलवार को मनसे के राजगड पार्टी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे।

अध्यक्ष अमय खोपकर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘कई कलाकार हैं जो चित्रपट सेना के सदस्य बन रहे हैं क्योंकि राज ठाकरे फिल्म जगत के लिए जो करना चाहते हैं, उस नजरिये में वे विश्वास करते हैं। हम हिन्दी और मराठी फिल्म जगत के लिए काम करते हैं और वह उसकी सराहना करते हैं।’’

खोपकर ने कहा कि इरफान खान और मंजुले सहित फिल्म जगत के 200 से अधिक लोग यूनियन के सदस्य हैं। उन्होंने दावा किया, अगर आप शूटिंग के दौरान किसी समस्या का सामना करते हैं तो हमारे लोग या यहां तक कि राज ठाकरे भी उनकी मदद करते हैं। फिल्म जगत में हमारा सबसे मजबूत सिनेमा विंग है।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा