हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम दिव्यांगों को 6000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देंगें : Chandrababu Naidu

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2024

सत्तेनपल्ली। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सहयोगी भाजपा और जनसेना के साथ आंध्र प्रदेश में सरकार बनाती है तो वह दिव्यांगों को 6000 रुपये प्रतिमाह कल्याण पेंशन देगी। पालनाडू जिले के सत्तेनपल्ली में नायडू ने कहा कि उन्होंने दिव्यांगों के कल्याण एवं आत्मसम्मान को हमेशा महत्व दिया। 


नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ सत्तेनपल्ली में दिव्यांगों ने मुझसे भेंट की और मुझे प्रतिवेदन दिया। उनके अनुरोध के अनुसार मैंने उनसे वादा किया कि तेदेपा-जनसेना-भाजपा गठबंधन के सत्ता में आने पर हम उन्हें प्रति माह 6000 रुपये देंगे।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री की कार के दरवाजे से टकराकर मोटरसाइकिल सवार की मौत


पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी ने उन योजनाओं को निरस्त कर दिया जिन्हें तेदेपा ने दिव्यांगों के लिए लागू किया था। आंध्रप्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को चुनाव होंगे। चार जून को मतगणना होगी।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार