नायडू सोमवार को प्रदान करेंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2019

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित करेंगे। वार्षिक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह यहां विज्ञान भवन में आयोजित होगा जहां जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: CAA पर टिप्पणी करने को लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज

पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजेताओं के लिए चाय नाश्ते का आयोजन करेंगे। 2018 में राष्ट्रपति कोविंद ने समारोह के दौरान कुछ ही पुरस्कार वितरित किये थे। इस समारोह को दो चरणों में बांटा गया था। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा इस वर्ष अगस्त में की गई थी। इसमें गुजराती फिल्म ‘‘हेल्लारो’’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर चुना गया था।

इसे भी पढ़ें: सलमान, शाहरुख को पछाड़ कर फोर्ब्स इंडिया के टॉप पर विराट, देखें टॉप 100 की पूरी लिस्ट

विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने फिल्मों क्रमश: ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘‘अंधाधुंध’’ में अपनी भूमिकाओं के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। कीर्ति सुरेश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तेलगू फिल्म ‘‘महानती’’ में भूमिका के लिए जीता। फिल्म ‘‘उरी’’ के आदित्य धर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।

प्रमुख खबरें

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित

सांता क्लॉज स्किट विवाद: सौरभ भारद्वाज समेत AAP नेताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का FIR