By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2016
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ सप्ताह में कम से कम एक राज्य का दौरा करने का निर्णय किया है ताकि उनके मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी ली जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रभार संभालने वाले नायडू ने शुक्रवार को अपनी इस योजना के तहत गोवा का दौरा किया।
शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों द्वारा छह प्रमुख योजनाएं शुरू की गई हैं जिसमें स्मार्ट सिटी मिशन, एचआरआईडीएवाई, स्वच्छ भारत अभियान, एएमआरयूटी, पीएमएवाई और डीएवाई-एनयूएलएम शामिल हैं। दोनों मंत्रालयों ने गत दो वर्षों में करोड़ों रूपये की परियोजनाएं मंजूर की हैं और अब जोर उनके क्रियान्वयन पर अधिक है।