योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने को राज्यों का दौरा करेंगे नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2016

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ सप्ताह में कम से कम एक राज्य का दौरा करने का निर्णय किया है ताकि उनके मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी ली जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रभार संभालने वाले नायडू ने शुक्रवार को अपनी इस योजना के तहत गोवा का दौरा किया।

 

शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों द्वारा छह प्रमुख योजनाएं शुरू की गई हैं जिसमें स्मार्ट सिटी मिशन, एचआरआईडीएवाई, स्वच्छ भारत अभियान, एएमआरयूटी, पीएमएवाई और डीएवाई-एनयूएलएम शामिल हैं। दोनों मंत्रालयों ने गत दो वर्षों में करोड़ों रूपये की परियोजनाएं मंजूर की हैं और अब जोर उनके क्रियान्वयन पर अधिक है।

 

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’