श्रीपद नाइक की हालत में हो रहा अच्छा सुधार, PM मोदी ने फोन कर जाना हाल चाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

पणजी। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की हालत में काफी अच्छा सुधार हो रहा है और उनके स्वास्थ्य संबंधी मानक सामान्य हैं। गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ने शक्रवार शाम को यह जानकारी दी। एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद श्रीपद नाइक को जीएमसीएच में सोमवार को भर्ती कराया गया था। इस दुर्घटना में नाइक की पत्नी और एक करीबी सहयोगी की मौत हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: AIIMS की टीम ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को वेंटिलेटर से हटाने की दी सलाह 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन के वक्त नाइक से फोन पर बात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। गोवा के दौरे पर आए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी नाइक से मुलाकात की। अस्पताल के डीन शिवानंद बांडेकर ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा की मंत्री की हालत में अच्छा सुधार हो रहा है। बांडेकर ने कहा,‘‘ रक्त चाप, नब्ज दर और ऑक्सीजन सघनता जैसे सभी अहम मानक सामान्य स्थिति में हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की हालक स्थिर, AIIMS के डॉक्टरों की आ रही एक टीम: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा,‘‘ रक्त और पेशाब की जांच आज हुई और सभी (रिपोर्ट) सामान्य हैं।’’ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिन के वक्त संवाददाताओं से कहा था ,‘‘नाइक की हालत में बहुत सुधार हुआ है और उनके सभी स्वास्थ्य मापदंड स्थिर हैं। कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। ’’ नाइक के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) सूरज नाइक ने बताया कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने नाइक से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA