INDIA के पास पीएम पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार, 1 सितंबर को होगी विस्तृत चर्चा, Nana Patole ने दिया बयान

By प्रेस विज्ञप्ति | Aug 28, 2023

मुंबई। भाजपा की अत्याचारी सरकार के खिलाफ देशभर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिल कर ' इंडिया' आघाड़ी गठबंधन नाम से ज़ोरदार शंखनाद किया है। इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिनों के लिए मुंबई में होगी। 31 अगस्त को इंडिया आघाडी के लोगो का अनावरण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मुंबई से ब्रिटिश सत्ता को 'देश छोड़ने का ' का नारा दिया था, उसी तर्ज़ पर 'इंडिया' की मुंबई बैठक में केंद्र की मोदी सरकार से भी 'चले जाओ' का नारा दिया जाएगा।

  

 सोमवार को गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा कि मुंबई में होने वाली ' इंडिया' आघाडी की बैठक काफी अहम है। इस आघाडी  में एनडीए में शामिल कुछ दल भी शामिल हो सकते हैं।  इस बैठक में नीतीश कुमार , ममता बनर्जी , अरविंद केजरीवाल समेत 6 मुख्यमंत्री, विभिन्न दलों के अध्यक्ष , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद श्रीमती  सोनिया गांधी और राहुल गांधी उपस्थित रहेंगे। पटोले ने कहा कि ' इंडिया' आघाडी के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई योग्य उम्मीदवार हैं , लेकिन खुद बीजेपी के पास इस पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है। लोग नरेंद्र मोदी से तंग आ चुके हैं, उनकी लोकप्रियता तेजी से घट रही है।इंडिया अलायंस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला गठबंधन करेगा लेकिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर हमारा मानना है कि राहुल गांधी को  प्रधानमंत्री बनना चाहिए।  


एक सवाल का जवाब देते हुए नाना पटोले ने कहा कि ह राकां अध्यक्ष शरद पवार ने खुद साफ़ तौर से कहा है कि  अजीत  पवार के साथ एनसीपी के कुछ साथियों ने विकास के मुद्दे पर नहीं बल्कि ईडी के डर की वजह से बीजेपी सरकार के हाथ मिलाया है।शरद पवार ने पूछा है कि बीजेपी से हाथ मिलाने से पहले ये लोग महाविकास आघाडी की सत्ता में शामिल थे. फिर बताएं कि उन्होंने  विकास के लिए काम क्यों नहीं किया।


पटोले ने कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे का काम करीब 17 साल से चल रहा है लेकिन ये सड़क पूरी नहीं हो पाई है।  यह सड़क भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।  इस सड़क के ठेके में भाजपा के लोग भागीदार हैं। कमीशन के विवाद के कारण यह सड़क पूरी नहीं हो पाई है। कई ठेकेदार काम छोड़कर भाग गए और इस वजह से कोंकण के लोगों को परेशानी हो रही है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से मुंबई-गोवा राजमार्ग के काम की जांच कराई जानी चाहिए।तभी 'दूध का दूध पानी का पानी' होगा।

  

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ' सरकार आपके द्वार' अभियान पर जनता का पैसा लुटाया जा रहा है।  यह सरकार कांग्रेस सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है और उसका श्रेय ले रही है। नाना पटोले ने यह भी कहा कि जब भी यह कार्यक्रम होता है तो वहां के लोग सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हैं।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल