नाना पटोले ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- किसानों के हित में जल्द कदम उठाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस की किसान इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि बाढ़ और सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए फसल की लागत के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने सहित जरूरी कदम तत्काल उठाए जाएं। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पटोले ने पत्र में यह भी कहा है कि पंचायत के स्तर पर मौसम स्टेशन की स्थापना की जाए और किसानों के बीच फसल बीमा योजना को लेकर जागरुकता फैलाई जाए।

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण पर ICJ के फैसले का सुषमा स्वराज ने किया स्वागत, PM मोदी को भी कहा धन्यवाद

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि बहुत सारे किसानों के खातों में नहीं पहुंची और कई लोगों के खाते में पैसे पहुंचने के बाद उन्हें वापस ले लिया गया। इस पर तत्काल समीक्षा की जाए। उधर, यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पटोले ने सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार ने मांग नहीं मानी तो संसद का घेराव भी किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना