नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से हराकर लगातार दर्ज की पांचवीं जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2021

रोम। विक्टर ओसिमहेन के दो गोल और हिर्विंग लोजैनो के शानदार प्रदर्शन से नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। नैपोली ने आखिरी बार सेरी ए का खिताब डिएगो माराडोना की अगुवाई में 1987 और 1990 में जीता था लेकिन इस बार उसकी शुरुआत शानदार रही है। उसके पांच मैचों में 15 अंक हैं और वह मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान और एसी मिलान से दो अंक आगे शीर्ष पर है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कोच का दिल का दौरा पड़ने से मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

नैपोली की जीत में लोजैनो ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने तीन गोल करने में मदद की। नैपोली की तरफ से ओसिमहेन ने 10वें और 50वें जबकि फेबियन रूइज ने 39वें और पियोत्र जिलेनिस्की ने 59वें मिनट में गोल दागे। एक अन्य मैच में लैजियो ने सिरो इमोबाइल के इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से टोरिनो को 1-1 से बराबरी पर रोका।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान