Narayan Murti के 18 महीने का पोता भी है बेहद अमीर, कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

By रितिका कमठान | Jun 04, 2025

भारत के सबसे प्रतिष्ठित आईटी संस्थानों में शुमार इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के परिवार का सदस्य इन दिनों चर्चा में है। नारायण मूर्ति का पोता एकाग्र रोहन मूर्ति जिसकी उम्र महज 18 महीने की है, वो इन दिनों चर्चा में है। सिर्फ 18 महीने की उम्र में ही एकाग्र रोहन मूर्ति ने 6.5 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम की कमाई कर चुके है। 

 

रिपोर्ट्स की मानें तो एकाग्र जब सिर्फ चार महीने थे उस समय भी नारायण मूर्ति की ओर से उन्हें 240 करोड़ रुपये के शेयर जो इंफोसिस के है, वो गिफ्ट के तौर पर मिले थे। ये शेयर कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं अब डिविडेंड मिलने से भी एकाग्र को काफी लाभ हुआ है।

 

बता दें कि कुछ समय पहले ही इंफोसिस ने शेयरधारकों को डिविडेंड दिया है जो 43 करोड़ रुपये मूल का है। इसमें कंपनी के कुल शेयरहोल्डर्स जो 54.2 करोड़ हैं, उन्हें 2330 करोड़ रुपये बांटे गए है। ऐसे में एकाग्र के पास भी 15 लाख शेयर हैं, जिनकी कीमत 6.5 करोड़ रुपये होती है। ये राशि ही डिविडेंड के तौर पर मिली है। ऐसे में एकाग्र सिर्फ 18 महीने में ही करोड़ों के मालिक बन चुके है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब इंफोसिस ने डिविडेंड बांटे हैं तो इससे इंफोसिस के अन्य प्रमोटर्स को भी काफी लाभ हुआ है। कंपनी के चेयरमैन नंदन निलेकणी को चार करोड़ शेयर के लिए 175 करोड़ रुपये मिले है। नारायण मूर्ति ने 1.5 करोड़ शेयर के जरिए 65 करोड़ रुपये की कमाई की है और कंपनी के सह संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन ने 3.2 करोड़ शेयर के जरिए 137 करोड़ रुपये कमाए। बता दें कि सबसे अधिक डिविडेंड सुधा गोपालकृष्णन को मिला है जिन्होंने 9.5 करोड़ शेयर के जरिए 410 करोड़ रुपये का डिविडेंड पाया है।

 

बता दें कि नारायण मूर्ति के परिवार ने डिविडेंड से करोड़ों रुपये की कमाई की है। नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति को छह करोड़ शेयर के जरिए 261.5 करोड़ रुपये हासिल हुए है। उनकी बहन अक्षता मूर्ति के पास भी 3.8 करोड़ शेयर है जिसके लिए उन्हें 167 करोड़ रुपये मिले है।

प्रमुख खबरें

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी