By अंकित सिंह | May 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार पहुंचे हैं। उन्होंने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का दौरा और उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौजूद रहे। वहीं, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी उनका स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का मोदी ने अभिवादन स्वीकार किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मोदी बिहार पहुंचे हैं। वह आज रात बिहार में ही रुकने वाले हैं। टर्मिनल का निर्माण लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। मोदी ने बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखी, जिसे 1,410 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा। अभिनंदन समारोह गैर-राजनीतिक थी। जायसवाल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का बिहार का यह पहला दौरा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और चेतावनी दी कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को पहले ही ‘‘उसके घर में घुसकर तीन बार’’ मारा जा चुका है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पश्चिम बंगाल में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सिंदूर के साथ क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध का जिक्र किया और दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले पारंपरिक अनुष्ठान ‘सिंदूर खेला’ का उल्लेख किया।
मोदी ने कहा, ‘‘मैं सिंदूर खेला की पवित्र भूमि पर खड़ा हूं, तो यह उचित है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एक नए संकल्प ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पश्चिम बंगाल में जो दर्द और गुस्सा है, उसे गहराई से समझा जा सकता है। मैं आपके आक्रोश को महसूस कर सकता हूं।’’