नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत में रोजगार के अभूतपूर्व अवसर हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

सूरत (गुजरात)। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण आवंटन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में वर्तमान समय में रोजगार और व्यावसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं। मोदी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हीरा तराशने और निर्यात करने वाले सूरत के एक बड़े फर्म हरि कृष्ण एक्सपोर्ट के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।

 

सावजी ढोलकिया की इस कंपनी ने दीवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों में 600 कारें बांटी हैं। मोदी ने कहा, ‘‘इस (मुद्रा) योजना के तहत देश भर में करीब 14 करोड़ ऋण दिये गये हैं। इसमें से 40 लाख ऋण महज गुजरात के युवाओं को दिया गया है। पिछले चार वर्षों में सात लाख करोड़ रुपये बतौर कर्ज इस योजना के तहत लोगों को दिया गया है।’’ 

 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुद्रा के तहत जिन लोगों ने ऋण लिया, उनमें से साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा पहली बार व्यावसाय करने वाले थे, क्योंकि उन्होंने पहली बार स्व-रोजगार का रास्ता चुना था। आज, देश में रोजगार और व्यावसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में 60 वर्षीय व्यक्ति को उम्रकैद

Godrej परिवार में बंटवारा: आदि, भाई के पास सूचीबद्ध कंपनियां; चचेरे भाई-बहन को गैर सूचीबद्ध कंपनियां

Ghaziabad Development Authority के तीन पर्यवेक्षक निलंबित, अवैध निर्माण कराने का आरोप

Delhi के दो विद्यालयों को मिली परिसर में बम होने की धमकी, स्कूल को कराया गया खाली