बंगाल में विश्वभारती विश्वविद्यालय पहुंचे मोदी और हसीना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2018

शांतिनिकेतन। पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां पहुंचे। इसमें हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी यहां आयीं। मोदी एवं हसीना आज सुबह विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से सुबह करीब 10 बजे बर्द्धमान पश्चिम जिले के पानागढ़ पहुंचे और जल्द दीक्षांत समारोह स्थल की ओर रवाना हो गये। प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फूलों के गुलदस्ते से उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये हेलीपड पर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और भाजपा की पश्चिम बंगाल ईकाई के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। समारोह स्थल के मंच पर अपना स्थान ग्रहण करने से पहले मोदी एवं हसीना दोनों ने विश्वविद्यालय की आगंतुक पंजी में हस्ताक्षर किया। एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में विश्वविद्यालय में कुछ अप्रिय घटनाएं हुईं। पानी की कमी के मुद्दे पर युवाओं को समारोह स्थल के बाहर प्रदर्शन करते देखा गया। युवाओं ने आरोप लगाया कि कुछ छात्र बीमार पड़ गये क्योंकि विश्वविद्यालय में पानी एवं अन्य सुविधाओं के लिये पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि प्रदर्शनकारी बाहरी लोग थे और इनका विश्वविद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ''कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें कार्यक्रम स्थल छोड़कर जाने के लिये कहा गया है। समस्या का समाधान कर लिया गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी