By अनन्या मिश्रा | May 03, 2025
हिंदी सिनेमा की फेमस अभिनेत्री नरगिस का 03 मई को निधन हो गया था। नरगिस ने बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। वहीं नरगिस सिनेमा के शोमैन राज कपूर की प्रोडक्शन कंपनी आरके फिल्म्स की जान हुआ करती थीं। अभिनेत्री नरगिस की अदाकारी आज भी सितारों के लिए मिसाल है। नरगिस का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा, लेकिन बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेत्री नरगिस के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
कलकत्ता में 01 जून 1929 को नरगिस का जन्म हुआ था। उनकी मां का नाम जद्दनबाई थी, जोकि उस दौर की मशहूर तवायफ और संगीतकार थीं। लेकिन नरगिस ने इन दीवारों को तोड़कर इतिहास रच दिया था। बता दें कि नरगिस की मां ने उन पर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए महज 6 साल की उम्र से उनको फिल्मों में उतारा था।
फिल्मी करियर
साल 1935 में नरगिस ने फिल्म 'तलाश-ए-हक' से बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया था। फिर साल 1949 में नरगिस ने महबूब खान की फिल्म 'अंदाज' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। अभिनेता राज कपूर के साथ नरगिस की पहली फिल्म 'आग' थी। जोकि शोमैन के आरके फिल्म्स की पहली फिल्म थी। फिर उन्होंने राज कपूर के साथ 'श्री420', 'बरसात' और 'आवारा' जैसी फिल्मों में काम किया। इस दौरान राज कपूर और नरगिस के बीच नजदीकियां बढ़ती रहीं और एक समय ऐसा रहा कि एक्ट्रेस सिर्फ आरके फिल्म्स की हिरोइन बनकर रह गईं।
जुदा हुईं राहें
अभिनेता राज कपूर और नरगिस करीब 9 साल तक साथ रहे। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे। एक समय के बाद जब नरगिस को एहसास हुआ कि उनका और राज कपूर का कोई भविष्य नहीं है, तो उन्होंने दूरियां बनानी शुरूकर दीं। राज कपूर से रिश्ता खत्म होने के बाद नरगिस की सुनील दत्त से दोस्ती बढ़ी।
करियर के पीक पर की शादी
करियर के पीक पर नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और अपने परिवार को प्राथमिकता दी। साल 1967 में आई फिल्म 'रात और दिन' नरगिस की आखिरी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म के लिए नरगिस को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
मृत्यु
नरगिस का आखिरी समय काफी ज्यादा दर्दनाक रहा। एक्ट्रेस को पैंक्रियाज का कैंसर हुआ था और साल 1981 में 51 साल की उम्र में नरगिस ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।