दोबारा एफआईएच अध्यक्ष बनने के लिए नरिंदर बत्रा ने फिर नामांकन भरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2021

लुसाने। दोबारा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का अध्यक्ष बनने के लिये निवर्तमान नरिंदर बत्रा ने संचालन संस्था की दिल्ली में 22 मई को होने वाली 47वीं वैधानिक कांग्रेस से पहले अपना नामांकन भरा है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने थे। उन्होंने 18 फरवरी को एफआईएच कांग्रेस को लिखे पत्र में फिर से इस पद पर चुनाव लड़ने का खुलासा किया था। अब एफआईएच ने बत्रा के तथा अन्य अधिकारियों के खेल की शीर्ष स्थान के विभिन्न पदों के लिये भरे नामांकन की पुष्टि की जिसकी अंतिम समय सीमा 12 मार्च थी। विश्व खेल संस्था ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एफआईएच दिशानिर्देशों के अनुसार नामांकन अब एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल द्वारा एफआईएच के चुनावों की देखरेख करने वाले पैनल (ईओपी) को सौंपे जायेंगे। ’’

इसे भी पढ़ें: महिला क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने ‘पावर हिटर्स’ से भारत को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

इसके अनुसार, ‘‘ईओपी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एफआईएच चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से एफआईएच कानून, अखंडता संहिता, चुनावों की नियमावली और आम दिशानिर्देशों के अंतर्गत कराये जायें। किसी भी नामांकन को मान्य करने के लिये ईओपी द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए। ’’ एफआईएच कांग्रेस को पिछले साल कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था जिससे बत्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। पिछले महीने बत्रा ने कांग्रेस को लिखे अपने पत्र में कहा था कि उन्होंने वैश्विक रूप से खेल के विकास के लिये वह सबकुछ किया है जो वह कर सकते थे।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: फ़तेहपुर में पीएम मोदी का तंज, पंजे और साईकिल के सपने टूट गए- खटाखट...खटाखट

पटना के प्राइवेट स्कूल में चार साल के छात्र का शव मिला, आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में लगाई आग

ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद चांदी में आई गिरावट, सोने की कीमत में भी हुई कम

T20 World Cup 2024 से पहले जय शाह ने की भविष्यवाणी, भारत समेत इन टीमों को बताया खिताब का प्रबल दावेदार