नर्मदा जयंती पर मनाया जाएगा नर्मदापुरम उत्सव, सीएम शिवराज करेंगे नए नाम की औपचारिक घोषणा

By सुयश भट्ट | Feb 08, 2022

भोपाल। आज पूरा देश नर्मदा जयंती मना रहा है। प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है। मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट को भव्‍य तौर पर सजाया गया है। नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। और इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है।

वहीं मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन, आरती करेंगे। और इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा। नर्मदापुराम का नामकरण के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 4 स्थानों पर बड़ी LED के माध्यम से होगा। जय स्तंभ चौक, इंदिरा चौक, पर्यटन घाट, सतरस्ता पर LED लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें:Covid Cases in India । घट रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में आए 67597 केस, 1188 लोगों की मौत 

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि होशंगाबाद का नाम अब नर्मदापुरम हो गया है। इस बारे में राजस्व विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र के अनुसरण पर राज्य शासन द्वारा होशंगाबाद जिले और नगर का नाम परिवर्तित कर तत्काल प्रभाव से ‘नर्मदापुरम’ किया गया है।

इसी कड़ी में CMO शैलेंद्र बड़ोनिया ने कहा कि मंगलवार सुबह 10.30 बजे प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर 3.30 बजे नर्मदा मंदिर, मोरछली चौक से सेठानी घाट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। और शाम 6 बजे जलमंच से मुख्य अतिथि अभिषेक और महाआरती करेंगे।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी पर बरसे अधीर रंजन चौधरी, पूछा- लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ? 

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की एक वेबसाइट के अनुसार होशंगाबाद का नाम मालवा के दूसरे राजा गोरी वंश के होशंगशाह के नाम पर पड़ा था। होशंगशाह ने इसे जीता था इसका पुराना नाम नर्मदापुर था।

हालांकि प्राचीन इतिहास में होशंगाबाद जिले का कोई उचित विवरण नहीं है। ऐतिहासिक अभिलेखों में सबसे पहले इसका नाम 1405 ईस्वी में सुल्तान होशंगशाह गोरी के शासनकाल के दौरान सामने आया। होशंगशाह ने होशंगाबाद के साथ दो अन्य जगहों हंडिया और जोगा में छोटे किले बनवाए।

प्रमुख खबरें

Noida-Greater Noida और Yamuna Expressway पर अधिकतम गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित

Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari

Telangana में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी