नासिक ऑक्सीजन रिसाव मामले में पूरी तरह जांच की जाएगी: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि नासिक के एक निगम अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव के मामले में यह पता लगाने के लिए पूरी तरह जांच की जाएगी कि क्या ऐसा लापरवाही की वजह से हुआ। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार नासिक के जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की वजह से आपूर्ति बाधित होने से अस्पताल में कम से कम 22 रोगियों की मृत्यु हो गयी। टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मृतकों में 11 पुरुष और 11 महिलाएं थीं और ये सभी वेंटिलेटर पर थे।

इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर बोले कांग्रेस नेता अजय माकन, प्रधानमंत्री ने एक मजबूत देश को लाचार बना दिया

टोपे ने कहा, ‘‘बहुत भयावह घटना घटी है। यह नासिक नगर निगम द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पताल है जहां 157 रोगियों को भर्ती कराया गया था जिनमें से 67 वेंटिलेटर पर थे।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘यह अभी पता लगाना है कि क्या ऑक्सीजन टैंक से रिसाव लापरवाही की वजह से हुआ था। घटना की पूरी तरह जांच की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। टोपे ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञों की राय भी लेगी।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई