मां के इंतकाल के एक हफ्ते के भीतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर नसीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2019

ब्रिस्बेन। पिछले हफ्ते ही उसकी मां का इंतकाल हुआ लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह इस गम को भुलाकर उनका ख्वाब पूरा करने की तैयारी में जुटा है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उसे खेलने का मौका मिलता है तो सचिन तेंदुलकर की तरह 16 बरस की उम्र में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेगा। तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर के निधन के बाद भी 1999 विश्व कप खेला और टूर्नामेंट में लौटकर कीनिया के खिलाफ शतक जमाया था । वहीं नसीम ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पर्थ में आठ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की।

इसे भी पढ़ें: रूस ने डेविस कप के पहले मुकाबले में गत चैम्पियन क्रोएशिया को हराया

तेंदुलकर ने 16 बरस की उम्र में नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। क्रिकइन्फो के अनुसार सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले पाकिस्तान के हसन रजा है जिन्होंने 1996 में 14 बरस की उम्र में पहला टेस्ट खेला था लेकिन बाद में उनकी जन्मतिथि को लेकर विवाद हुआ था। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा ,‘‘ नसीम शाह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उसका गेंदबाजी पर नियंत्रण कमाल का है । उसने यहां भी अच्छी गेंदबाजी की है और वह हमारे लिये मैच विनर हो सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: गेंद से छेड़खानी मामले में पूरन पर कम प्रतिबंध से स्मिथ को कोई गिला-शिकवा नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘नसीम ने अपने परिवार से बात की और उन्होंने कहा कि तुम्हारी अम्मी भी चाहती थी कि तुम पाकिस्तान के लिये खेलो।’’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई उसके आसपास है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह तन्हा या परेशान ना हो।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला