इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को नहीं भाया कोहली का खेल, उठाए सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2018

बर्मिंघम। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन असाधारण रहा लेकिन उन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये और कहा कि ‘भारत की 31 रन से हार के लिये उन्हें भी कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’ 

 

हुसैन ने कहा, ‘‘कोहली का प्रदर्शन इस मैच में असाधारण रहा। जिस तरह से उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की उसे देखते हुए उन्हें जीतना चाहिए था। उन्होंने अपने दम पर भारत को मैच में वापसी दिलायी। मेरा हालांकि तब भी मानना है कि हार के लिये उन्हें भी थोड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 87 रन था तथा कुरेन और आदिल क्रीज पर थे और तब रविचंद्रन अश्विन को एक घंटे तक गेंदबाजी नहीं सौंपी गयी। भारत ने नियंत्रण खो दिया। उन्हें अपनी कप्तानी में पीछे मुड़कर देखना चाहिए और कहना चाहिए ‘जब मेरे पास ऐसा गेंदबाज है जिसका बायें हाथ के बल्लेबाजों के सामने औसत 19 है और बायें हाथ का 20 वर्षीय बल्लेबाज खेल रहा है तब मैंने उसे गेंदबाजी से क्यों हटाया था।’’ 

प्रमुख खबरें

Siddaramaiah ने सूखे से निपटने के लिए राहत जारी करने में केंद्र के ‘अन्याय’ के खिलाफ दिया धरना

हरदोई में पेड़ से कार टकराई, पिता-पुत्र की मौत, तीन बच्चों समेत छह अन्य घायल

Karnataka Sex Scandal । हजारों अश्लील वीडियो से भरे Pen Drive की क्या है कहानी? क्यों देश छोड़कर भागने पर मजबूर हुए Prajwal Revanna

जनता की भावनाओं को समझते ही ‘400 पार’ का नारा भूल गयी भाजपा : Akhilesh Yadav