नाटेकर ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की मौजूदा खेप की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2018

मुंबई। भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर ने मौजूदा शटलरों के लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने साथ ही एक अन्य महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के विचार का भी समर्थन किया कि देश में यह खेल स्वर्णिम युग से गुजर रहा है। नाटेकर ने कहा, ‘‘यह सच है कि यह भारतीय बैडमिंटन का स्वर्णिम युग है। चीन, थाईलैंड और मलेशिया के बजाय भारतीय लड़कियों को आकर्षण का केंद्र बने हुए देखना काफी अच्छा है, यहां तक भी पुरुष खिलाड़ी भी सुर्खियों में हैं।’’ उन्होंने यहां बीती रात लीजेंड्स क्लब सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा, ‘‘यह शानदार उपलब्धि है और ये खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र हैं। ’’

दो शीर्ष भारतीय महिला खिलाड़ियों पीवी सिंधू (2016 ओलंपिक रजत पदकधारी) और साइना नेहवाल (2012 ओलंपिक कांस्य पदकधारी) के मजबूत पक्ष की बात करते हुए कहा, ‘‘सिंधू अपनी लंबाई का पूरा फायदा उठाती है जबकि साइना अच्छी ‘फाइटर’ है।’’ नाटेकर ने 1954 में तब गैर अधिकारिक आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनकी एकमात्र भागीदारी थी। उन्होंने देश के शीर्ष पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को ‘बेहतरीन’ करार दिया। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान