राष्ट्रीय महिला आयोग ने ओडिशा के डीजीपी से छात्रा के आत्मदाह मामले में रिपोर्ट मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2025

ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न की कथित घटना के बाद कॉलेज की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह करने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रविवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

बालासोर में एक कॉलेज की छात्रा द्वारा आत्मदाह को ‘‘बेहद परेशान करने वाली’’ घटना बताते हुए, आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने ओडिशा के डीजीपी से ‘‘निष्पक्ष और समयबद्ध’’ तरीके से जांच सुनिश्चित करने को कहा है।

आयोग ने ओडिशा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता को सभी आवश्यक चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता निःशुल्क उपलब्ध कराने को भी कहा।

आयोग ने कहा, ‘‘कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन के भीतर आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जानी चाहिए।’’ इसने कहा कि बालासोर के एक सरकारी कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने विभागाध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न और शैक्षणिक धमकियों का सामना करने के बाद कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। आयोग ने कहा कि 90 प्रतिशत तक झुलसी छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना