नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप गलत: सीईओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि ये आरोप गलत हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार अकबर लोन ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्टी सहयोगियों का दावा था कि उत्तरी कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार लोन ने एक रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लोन के बारे में अखबारों में आई खबरों के बारे में जांच की गई और आरोप गलत पाए गए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत से लगती सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि संबंधित वीडियो किसी चुनावी रैली का नहीं था, बल्कि एक पुराना वीडियो था जिसमें लोन राज्य विधानसभा में हुई एक घटना का जिक्र कर रहे थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयानों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने पीटीआई से कहा कि कोई खास शिकायत मिलने पर मामले को देखा जाएगा। अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा था कि राज्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पदों सहित विलय की शर्तें बहाल होनी चाहिए। वहीं, मुफ्ती ने बुधवार को कहा था कि यदि संघ में विलय संबंधी नियमों और शर्तों में बदलाव किया गया तो जम्मू कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज