चुनाव आयोग प्रतिनिधिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक ना करने का निर्णय किया है। पार्टी ने गुरुवार को कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की मांग पर अपनी राय स्पष्ट कर चुकी है और उसके पास इस पर आगे कुछ बोलने के लिए नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक विधानसभा चुनाव कराने के लिए जमीनी स्थिति का जायजा लेने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में होने वाले चुनाव में व्यवधान डाल रहें सत्यपाल मलिक: उमर अब्दुल्ला

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आज चुनाव आयोग के श्रीनगर दौरे के मद्देनजर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ईसी के प्रतिनिधिमंडल से ना मिलने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर अपनी राय स्पष्ट कर चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की हमारी मांग वहीं रहेगी जो ईसी के साथ पहले हुई बैठक में थी। हमारे पास इस पर कहने के लिए कुछ और नहीं है। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला