National Film Awards 2022: अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं अपर्णा बालमुरली

By अंकित सिंह | Jul 22, 2022

नेशनल फिल्म अवार्ड 2022 के विजेताओं के नामों का ऐलान हो चुका है। हिंदी फिल्म अभिनेता अजय देवगन को उनके फिल्में तानाजी: द अनसंग वॉरियर और साउथ के सुपरस्टार सूर्या को उनके फिल्म सोरारई पोट्रु के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपर्णा बलमुरली को सोरारई पोट्रु के लिए गया है। सूर्या और अपर्णा की फिल्म सोरारई पोट्रु को ही बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड भी दिया गया है। आपको बता दें कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म है। बेस्ट गीतकार का पुरस्कार मनोज मुंतशिर को फिल्म सायना के लिए मिला है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइड इन होल्सम एंटरटेनमेंट का अवार्ड दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Shamshera Review: बॉलीवुड की उड़ चुकी लाज को वापस लेकर आएगा शमशेरा! डूबते को तिनके का सहारा


इस बार बेस्ट म्यूजिक का खिताब विशाल भारद्वाज को दिया गया है। विशाल भारद्वाज को फिल्म 1232 किलोमीटर- मरेंगे तो वही जाकर के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं,मध्यप्रदेश के खाते में भी एक किताब गया है। सच्चिदानंदन केआर ने मरणोपरांत मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है। सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार 'तुलसीदास जूनियर' को गया है। मध्यप्रदेश को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का नेशनल अवार्ड दिया गया है। आपको बता दें कि फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल के 68 में नेशनल फिल्म अवार्ड की 10 मेंबर्स की जोड़ी को लीड कर रहे थे। इसमें प्रियदर्शन मिस्टर जीपी विजय कुमार और अमित शर्मा को भी शामिल किया गया था। 

प्रमुख खबरें

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में फैक्टरी में लगी आग, दमकल मौके पर पहुंची

Rafah में सैन्य कार्रवाई के लिए जरूरी हथियार हमारे पास हैं : Israeli Army

Uttarakhand: देहरादून में कबाड़ी की दुकान में विस्फोट, आठ लोग घायल

एमवीए महाराष्ट्र में लोकसभा की 30 से 35 सीट पर जीत दर्ज करेगा : Sharad Pawar