भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा- राजस्थान में चल रही है भाजपा की लहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2022

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने शनिवार को दावा किया कि राजस्थान में उनकी पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है और अगले साल होने वाले विधानसभा में भाजपा की सबसे बड़ी जीत होगी। सिंह ने झुंझुनूं में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2023 में शेखावाटी से लेकर पूरे राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी जीत भाजपा की होगी और यह जीत हमेशा के लिए एक नया इतिहास बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में सबसे बड़ा कारक मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ और पन्ना तक का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। सिंह ने कहा कि संगठन के सशक्तिकरण के लिए नवाचारों के साथ विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं और कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में सत्ता विरोधी लहर’ है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी की बैठकों का आयोजन शनिवार को झुंझुनूं जिले के चुड़ेला में हुआ। वहीं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को होगी जिसमें राज्य के संगठनात्मक, जनहित के मुददों व आगामी कार्ययोजना पर विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, आज की बैठकों में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA