नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 25 दिसंबर से शुरू होगा वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2025

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) 25 दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगा। प्रारंभिक चरण में दिन में 23 निर्धारित उड़ानें संचालित की जाएंगी।

सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पहले महीने में हवाई अड्डा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे तक संचालित होगा और इस दौरान हवाई अड्डा प्रति घंटे अधिकतम 10 उड़ानों का संचालन संभाल सकेगा।

इस हवाई अड्डे का विकास नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) द्वारा किया गया है, जो अदाणी समूह और महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) के संयुक्त स्वामित्व वाली एक विशेष इकाई है।

प्रमुख खबरें

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा