नौसेना प्रमुख ने कहा, अग्निपथ शानदार योजना, व्यापक विचार-विमर्श के बाद इसे लाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2022

नयी दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने मंगलवार को कहा कि ‘अग्निपथ’ एक शानदार योजना है, जिसे इस ‘‘व्यापक विचार-विमर्श’’ और ‘‘व्यापक अध्ययन’’ के बाद पेश किया गया है कि अन्य सैन्य बलों ने अपने मानव संसाधन को किस तरह व्यवस्थित किया है। उन्होंने यहां ‘भारत की नौसेना क्रांति : उभरती समुद्रीय शक्ति’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने से इतर यह बात कही। नौसेना प्रमुख ने कहा कि यह विचार 2020 के मध्य के आसपास सामने आया और ‘‘इसे अमल में लाने में लगभग दो साल लग गए।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से की बात, पाकिस्तान के F-16 विमान बेड़े के लिये ‘पैकेज’ पर जताई चिंता


संवाद के दौरान मंच संचालक ने ‘अग्निपथ’ योजना से जुड़ा सवाल किया, जिसके जवाब में एडमिरल कुमार ने कहा, ‘‘यह एक शानदार योजना है और मुझे लगता है कि इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा हो रही थी और इसे कई साल पहले हो जाना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि करगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट में एक सिफारिश है कि सशस्त्र बलों में उम्र सीमा को नीचे लाने की आवश्यकता है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि उस समय औसत उम्र 32 वर्ष थी और सिफारिश में कहा गया कि इसे कम करके लगभग 25-26 वर्ष तक लाया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए