कांग्रेस और NCP की बैठकें पूरी, लेकिन किसी ने भी नहीं खोले अपने पत्ते, संशय कायम

By अनुराग गुप्ता | Nov 11, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही सियासी खींचतान के बीच महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो चुका हैं। एक तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास सीडब्ल्यूसी की बैठक की तो दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक, सुप्रिया सुले जैसे दिग्गज नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: सरकार गठन के लिए शिवसेना को कांग्रेस देगी अपना समर्थन: सूत्र

बैठक समाप्त होने के बाद नवाब मलिक ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने पत्ते शाम 4 बजे के बाद खोलेंगे। क्योंकि मल्लिकार्जुन खड़गे ये यह स्पष्ट किया है कि वह अपने विधायकों के साथ शाम 4 बजे बैठक करेंगे इसके बाद वह बताएंगे कि वह शिवसेना के साथ हैं या नहीं। 

मलिक ने कहा कि हम कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हमने एक साथ चुनाव लड़ा और जो भी तय होगा, वह एक साथ तय किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस विधायक शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करने के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस कार्य समिति उनकी पार्टी लाइन पर फैसला करने वाली सर्वोच्च समिति है।

इसे भी पढ़ें: ट्वीट के जरिए हमला करते हुए राउत बोले, अगर रास्ते की परवाह की तो मंजिल बुरा मान जाएगी

इसी बीच संवाददाता के एक सवाल का जवाब देते हुए मलिक ने कहा कि 4 बजे कांग्रेस बैठक करेगी उसके बाद सरकार गठन के लिए साढ़े तीन घंटे का समय है और इतना समय काफी होता है।

प्रमुख खबरें

जेनिफर लोपेज से लेकर कार्डी बी और किम कार्दशियन तक: हॉलीवुड स्टार्स ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस, देखें पोस्ट

सिंगापुर फर्जी नौकरी घोटाला: ओडिशा का एक व्यक्ति 500 लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब सरकार जनवरी से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराएगी

दिल्ली के विवेक विहार में पहले की पत्नी की हत्या! फिर ट्रेन के आगे कूदकर पति ने खुदकुशी की