कांग्रेस ने अपनी गलती को स्वीकारा, भाजपा और PM भी मानें कि गुजरात दंगा गलत था: नवाब मलिक

By अंकित सिंह | Mar 03, 2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक “गलती” थी। इसके बाद से अब राजनीति तेज हो गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी ने बड़ा बयान दिया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक में इशारों इशारों में गुजरात दंगे के लिए बीजेपी को माफी मांगने के लिए कहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाब मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने 45 साल बाद स्वीकार किया है कि इमर्जेंसी का निर्णय गलत था। कांग्रेस ने कहीं न कहीं अपनी गलती को स्वीकारा है। दिल्ली के दंगे पर माफी मांगी। अब भाजपा और प्रधानमंत्री की बारी है कि वे यह स्वीकार करें कि गुजरात का दंगा कहीं न कहीं गलत था। नवाब मलिक ने आगे कहा कि हम एक बार फिर भाजपा से सवाल करते हैं कि अगर कांग्रेस गलतियों को सुधार रही है तो वे कब अपनी गलतियों को सुधारेंगे ये लोगों को बताएं। अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ हुई बातचीत में गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, देश को उसका संविधान दिया और समानता के लिए खड़ी हुई।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग