सऊदी अरब में शाही मेहमान बने नवाज शरीफ, क्या साफ होगा लोन का रास्ता?

By अभिनय आकाश | Apr 21, 2023

कंगाली के कगार पर पहुंचे चुके पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है। पाकिस्तान अपनी तंगहाली दूर करने के लिए अक्सर मदद का कटोरा लिए सऊदी अरब के दरवाजे पर दस्तक देता रहता है। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज के साथ मुलाकात की है। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने बताया कि पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन की मुख्य आयोजक मरियम नवाज के साथ सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की है। 

इसे भी पढ़ें: PCB ने मिकी आर्थर को पाकिस्तान पुरुष टीम का निदेशक बनाने की पुष्टि की

औरंगजेब ने एक ट्वीट में कहा कि मोहम्मद नवाज शरीफ ने सऊदी अरब के प्रधानमंत्री क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और मरियम नवाज भी इस मौके पर मौजूद थीं। नेताओं ने सऊदी-पाक भाईचारे के संबंधों को और बेहतर बनाने और पाकिस्तान के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान पर चर्चा की। नवाज शरीफ ने सऊदी नेतृत्व के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। हालांकि बैठक के बारे में सऊदी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक उल्लेख नहीं किया गया था और पीएमएल-एन ने इसकी कोई तस्वीर साझा नहीं की थी।

इसे भी पढ़ें: मई में भारत आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे हिस्सा

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है। पाकिस्तान के पास केवल 3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार शेष है। आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को हाल ही में सऊदी ने भी झटका दिया था। सऊदी ने पाकिस्तान को आसान वित्तीय बेलआउट या ब्याद मुक्त कर्ज नहीं देने का फैसला किया था। सऊदी का कहना था कि पाकिस्तान को अपनी ऊर्जा आईएमएफ के साथ पैकेज से जुड़ा समढौता करने में इस्तेमाल करनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

अमित शाह का कोलकाता दौरा समाप्त, भाजपा विधायकों और सांसदों संग की बैठक

Year Ender 2025: तेरे इश्क में, एक दीवाने की दीवानगी, सैयारा और भी बहुत कुछ, बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने फैंस को रुला दिया

ढाका पहुंचे जयशंकर का गजब का धमाका, बांग्लादेश को हाथों-हाथ दिया मोदी का सीक्रेट संदेश!

Israel से पहली बार हुई होश उड़ाने वाली गलती! हैरान रह गया भारत