‘‘नवाज शरीफ जेल में आते-जाते रहेंगे’’: पाक मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरूवार को नवाज शरीफ की भ्रष्टाचार में मामले में जमानत पर जेल से रिहाई को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा, ‘‘नवाज शरीफ जेल से आते जाते रहेंगे।’’ पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि शरीफ को सिर्फ जमानत मिली है, उन्हें उनके खिलाफ लगे आरोपों से मुक्त नहीं किया गया है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटा.) मुहम्मद सफदर को एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में मिली जेल की सजा को निलंबित कर दिया था। उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल से रिहा किया गया। इस्लामाबाद की एक जवाबदेही अदालत ने शरीफ, मरियम और सफदर को लंदन में भ्रष्ट तरीके से चार लग्जरी फ्लैट खरीदने के मामले में छह जुलाई को क्रमश: 10 साल, सात साल और एक साल कैद की सजा सुनाई थी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा