By रेनू तिवारी | Dec 07, 2019
नयी दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दुखद खबर दी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी छोटी बहन सायमा तमशी को ब्रेस्ट कैंसर 18 साल की आयु में हो गया था। लंबे संघर्ष के बाद सायमा तमशी जिंदगी की जंग हार गयी और महज 26 साल में उन्होंने दुनिया को अलविका कह दिया। सायमा तमशी सिद्दीकी ने शनिवार को मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पारस ने टैटू को लेकर घर में बोला झूठ, गर्लफ्रेंड ने दिखाई पर्सनल चैट
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बहन की निधन की खबर भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। उन्होंने कहा कि पहले सायमा सिद्दीकी के शव को उनके गांव बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) ले जाया जाएगा। के का शव लेकर पुणे से उनके पैतृक गांव बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) के लेकर पहुंच गए हैं, जहां उनका पूरा परिवार पहले से ही मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: इस खास इंसान के दुनिया छोड़ जानें से भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा इमोशनल पोस्ट