छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेमेड़ गांव के बाजार में नक्सलियों ने 35 वर्षीय सहायक आरक्षक लखमू तेलाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

 

अधिकारियों ने बताया कि तेलाम बाजार में सामान खरीदने गए थे तभी नक्सलियों के पांच सदस्यीय दल ने उन पर हमला कर दिया और वहीं उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तेलाम बीजापुर जिले के विजयनगर गांव का निवासी था। फिलहाल वह छुट्टी पर चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में पुलिस दल को रवाना किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!