Mumbai में एनसीबी ने प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने अल्प्राजोलम दवाई की करीब 15,000 गोलियां (1.840 किलोग्राम) जब्त की हैं जिन्हें अमेरिका भेजा जाना था।

इस सिलसिले में लखनऊ के समीर एस को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य अभियान में एजेंसी ने 28 सितंबर को पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक वाहन को रोककर प्रतिबंधित कफ सिरप की 8,497 बोतलें बरामद कीं।

अधिकारी ने कहा कि टीम ने भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के एक कर्मचारी रवीश एनए और उसके साथी आकाश जी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों इस माल को लेने के लिए ट्रांसपोर्टर के कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि एनसीबी ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके से कफ सिरप की 1,199 बोतलें बरामद कीं और रियाज बी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत