NCL को चालू वित्त वर्ष में 13.9 करोड़ टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद

By Prabhasakshi News Desk | Mar 02, 2025

नयी दिल्ली । कोल इंडिया की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को चालू वित्त वर्ष के लिए 13.9 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। एक बयान में कहा गया है कि फरवरी तक कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी का उत्पादन 12.81 करोड़ टन से अधिक रहा है। एनसीएल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम अपने सालाना उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।’’ चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह यानी अप्रैल-फरवरी के दौरान कंपनी की आपूर्ति 12.57 करोड़ टन रही है।


एनसीएल का चालू वित्त वर्ष के लिए आपूर्ति का लक्ष्य 13.9 करोड़ टन है। अपनी अत्यधिक मशीनीकृत खदानों और देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने कहा कि उसने बड़े पैमाने पर गृहणियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। कंपनी ने बताया कि 26 जनवरी को शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत करीब 1,500 गृहणियों को सफल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कंपनी ने कहा कि वह प्राथमिक चिकित्सा के बारे में कार्यस्थल से आगे अपने श्रमबल के घरों तक जागरूकता का प्रसार कर रही है।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!