By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2022
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने पुणे के लोकसभा सदस्य गिरीश बापट से सोमवार को अस्पताल में मुलाकात की। बापट पिछले कुछ दिनों से यहां दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और पवार ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बापट के भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी किरीट सोमैया ने भी दिन में उनसे मुलाकात की। इससे पहले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य ने बापट से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया है।