राकांपा का मोदी पर तंज, कहा- हमारे समावेशी राष्ट्रवाद से डरते हैं PM

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2019

मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि वह शरद पवार नीत पार्टी के राष्ट्रवाद से डरते हैं जो कि समावेशी है। मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी रैली में पवार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश के नाम पर कांग्रेस छोड़ी लेकिन वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चुप रहते हैं।

 

मोदी ने कहा, ‘‘आपकी पार्टी का नाम राष्ट्रवादी है लेकिन इसके बावजूद आप देश को एक विदेशी चश्मे से देखते हैं।’’ राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘(पूर्व आरएसएस प्रमुखों) हेडगेवार, गोलवलकर का आपका एक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है जिसमें समाज के एक विशिष्ट वर्ग के लोगों के लिए ही जगह है।’’ 

इसे भी पढ़ें: राफेल सौदे की घोषणा के बाद अनिल अंबानी की कंपनी के 14.37 करोड़ यूरो का कर माफः ले मोंडे

उन्होंने दावा किया कि राकांपा का राष्ट्रवाद समावेशी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रवाद सुधारकों छत्रपति साहू, महात्मा फूले, (बी आर) आंबेडकर, महात्मा गांधी, मौलाना आजाद के विचारों को बढ़ाता है।’’ मलिक ने कहा, ‘‘हम सामाजिक समानता में विश्वास करते हैं। इस राष्ट्रवाद ने भारत के लोगों को मजबूत किया है। हम अपने विचारों से आपके राष्ट्रवाद को परास्त करेंगे और इसलिए ही आप हमारे राष्ट्रवाद से डरते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी का खुसाला, अमरजोत का परिवार से सब कुछ ले लिया था, मैं असहाय थी

IPL 2024: BCCI ने हर्षित राणा पर लगाया 100 फीसदी जुर्माना, DC के खिलाफ की थी ये हरकत

IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, पाकिस्तान को लेकर ECB ने जारी किया फरमान

TMC जब तक रहेगी तब तक हिंसा होगी, पैरामिलिट्री फोर्स की पैट्रोलिंग को लेकर निसिथ प्रमाणिक ने क्या कहा