बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार कर रही अल्पसंख्यकों का विकास: राजीव रंजन

By अंकित सिंह | Oct 26, 2021

प्रभासाक्षी के 20 वर्ष की पत्रकारिता का सफर पूरा होने पर एक विचार संगम का आयोजन किया गया। प्रभासाक्षी के विचार संगम में जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हम सभी लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। बिहार में अल्पसंख्यकों के विकास पर बोलते हुए राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के विकास मॉडल को सभी ने स्वीकारा है। तभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बार-बार बहुमत मिला है। 2005 से 2021 के बीच नीतीश कुमार लगातार सभी वर्गों का विकास करने का काम किया है। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए भी नीतीश कुमार के सरकार प्रतिबद्ध रही है और 15 वर्षों के शासन में काफी काम किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यक समाज को टोपी से टाई की तरफ ले जाने की दिशा में हो रहा काम: मोहसिन रजा


प्रभासाक्षी सिर्फ भारत का शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल नहीं है बल्कि यह वह कड़ी भी है जिसने गांवों और शहरों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, यह वह कड़ी भी है जिसने हिंदी पाठकों को मनचाही जानकारी तथ्यों के साथ प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत से समय पर जानकारी मुहैया कराई है। यह वह कड़ी भी है जो इंटरनेट पर समाचार वेबसाइटों के पदार्पण के समय पाठकों की सहूलियत के लिए मनचाहे फॉन्टों में भी उपलब्ध थी और आज के इस आधुनिक युग में सिर्फ वेब या मोबाइल के मंच पर ही नहीं बल्कि सभी सोशल मंचों पर भी उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद