एनडीए सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को दिया भारत रत्न, उनकी नीतियों का पालन किया: सम्राट चौधरी

By प्रेस विज्ञपति | Jan 23, 2025

पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जनसंघ के समय से भाजपा ने पिछड़े-अतिपिछड़े समाज को आरक्षण देने के  कर्पूरी ठाकुर के फैसले का समर्थन किया और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जननायक को भारतरत्न प्रदान कर उनका सम्मान किया।


कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती पर कल उनके गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने से पहले चौधरी ने कहा कि 1978 में  कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने अतिपिछड़ों को 12 प्रतिशत, पिछड़ों को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया था । उस समय  सरकार में शामिल जनसंघ ( अब भाजपा ) के कद्दावर नेता कैलाशपति मिश्र ने कर्पूरी जी का समर्थन किया था।

 

इसे भी पढ़ें: WhatsApp को मिली बड़ी राहत! डेटा-शेयरिंग प्रेक्टिस के लिए लगे बैन पर रोक


उन्होंने कहा कि आरक्षण पर जननायक के काम का श्रेय लूटने की कोशिश करने वाले लालू प्रसाद ने 15 साल के शासन में बिना आरक्षण दिये पंचायत चुनाव कराये थे, जबकि नीतीश कुमार ने पंचायतों में दलितों ,पिछड़ों, महिलाओं को आरक्षण दिया। उस समय भी भाजपा सरकार में शामिल थी और स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री थे।

 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे, हवा में फेंके गए डुप्लिकेट नोट, हरि नगर में करने गए थे रैली

 

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि भाजपा और एनडीए सरकार कर्पूरी जी के आदर्शों का पालन करती है,जबकि विपक्ष उनके नाम पर केवल राजनीति करता है। समस्तीपुर में  कर्पूरी ठाकुर के गाँव में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई