By Renu Tiwari | Nov 06, 2025
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को कहा कि ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मतलब हीरा (एचआईआरए) है’’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय विकास किया है। बेतिया और मोतिहारी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘राजग का मतलब है हीरा-‘एच’ यानी हाईवे, ‘आई’ यानी इंटरनेट, ‘आर’ यानी रेलवे और ‘ए’ यानी एयरपोर्ट। ये सभी विकास कार्य बिहार में हुए हैं और आगे भी जारी रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सीटें जीतने का नहीं, बल्कि बिहार में स्थिरता और सतत विकास को आगे बढ़ाने का चुनाव है। नड्डा ने कहा, ‘‘रोशनी का महत्व वही समझ सकता है जिसने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अंधकार युग को देखा हो। लालू जी के शासनकाल (1990 से 2005) में बिहार ‘जंगलराज’ झेल चुका है।
आज मोदी जी और नीतीश जी की वजह से बिहार लालटेन युग से एलईडी युग में पहुंच गया है।’’ राजद पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह पार्टी ‘‘रंगदारी, जंगलराज और दादागीरी’’ का पर्याय बन चुकी है, और इसके नेता-लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती सभी जमानत पर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2003 में लालू प्रसाद ने ‘‘लाठी पिलावन रैली’’ आयोजित की थी और आरोप लगाया कि ऐसे नेता न तो रोजगार दे सकते हैं और न ही समग्र विकास सुनिश्चित कर सकते हैं।
सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 8.70 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है, जबकि लगभग 5.50 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने और दरभंगा-मिथिला क्षेत्र के मखाने को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
News Source - PTI Information