By अभिनय आकाश | Dec 22, 2025
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इंदौर और रीवा के बीच नई हवाई सेवा के शुभारंभ को एक विकासात्मक उपलब्धि और एक भावुक क्षण बताया। उन्होंने अपने इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र के 40 आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पहली हवाई यात्रा की व्यवस्था की। विजयवर्गीय ने बताया कि रीवा पहुंचने पर यात्री चित्रकूट और मैहर माता मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद अगले दिन उसी उड़ान से इंदौर लौटेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा कि हमारे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के विशेष प्रयासों से इंदौर से रीवा के लिए एक नई उड़ान शुरू हुई है। रीवा पहुंचना पहले थोड़ा मुश्किल होता था। मैं सतना जिले का प्रभारी मंत्री हूं और मुझे भी वहां यात्रा करने में काफी कठिनाई होती थी। अब इस उड़ान के शुरू होने से मेरे लिए सतना जाना आसान हो जाएगा।
मंत्री ने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री ने इच्छा जताई थी कि मैं वहां हवाई जहाज से जाऊं, तो मैंने सोचा कि मैं अकेले क्यों जाऊं, क्यों न अपने विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ यात्रा करूं, जिन्होंने कभी हवाई यात्रा नहीं की है। इसलिए, हम अपने विधानसभा क्षेत्र के 40 आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ इस उड़ान से यात्रा कर रहे हैं। इससे उन्हें हवाई यात्रा का अनुभव मिलेगा और साथ ही वे मैहर माता मंदिर और चिराकूट के दर्शन भी कर सकेंगे। अगले दिन, सभी लोग इसी उड़ान से इंदौर लौट आएंगे। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा, आर्थिक रूप से कमजोर और हवाई यात्रा का सपना भी न देख पाने वाले लोग, आज हम उनके सपनों को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। इससे इंदौर और रीवा के व्यापार को भी काफी फायदा होगा।
इस बीच, सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने इस पल को बेहद भावुक बताया और कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र उनके लिए परिवार जैसा है। उन्होंने कहा कि पहली बार हवाई जहाज में सवार होते लोगों के चेहरों पर उत्साह, मुस्कान और खुशी देखना उनके जीवन के सबसे सुखद पलों में से एक था।