Paytm के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

नयी दिल्ली। ऑनलाइन खुदरा भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत उछाल आया। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के उन ग्राहकों को अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था, जो ‘@पेटीएम’ यूपीआई हैंडल का उपयोग करते हैं। 


संकटग्रस्त वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर एनएसई और बीएसई पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ गया। पेटीएम का शेयर एनएसई पर 428.10 रुपये और बीएसई पर 427.95 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा भी है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288.71 अंक या 0.39 प्रतिशत गिर गया तो एनएसई निफ्टी 71.55 अंक गिरकर 22,141.15 अंक पर आ गया। शुक्रवार को वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत उछाल आया और यह बीएसई पर ऊपरी सर्किट सीमा में बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत